सिमडेगा, जुलाई 22 -- बानो, प्रतिनिधि। मॉडल रेलवे स्टेशन के नाम पर रेलवे स्टेशन में गंदगी अंबार लगा हुआ है। गंदगी के कारण यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। स्टेशन के समीप प्लास्टिक की बोतलें, दोना, पत्तल बिखरे पड़े हैं जिस कारण काफी दुर्गंध भी होती है। रेलवे ट्रैक पर भी गंदगी पसरा रहता है। सरकार द्वारा मॉडल स्टेशन के नाम पर कार्यक्रम किया जा रहे हैं परंतु स्टेशन के हिसाब सफाई का पूरी तरह से बंद है यात्रियों के बैठने के लिए बनाए गए सेड पर पंखा तक नहीं चलता है पूरे स्टेशन परिसर में कचरा भरा हुआ है। यात्रियों से पूछे जाने पर बताया कि बैठने में इतना दुर्गंध आता है कि बैठना मुश्किल हो जाता है। वहीं फुट ब्रिज में भी गंदगी बिखरी पड़ी नजर आई। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की बात कही। ताकि यात्रियों को क...