बागपत, मई 17 -- पंचायतों को डिजिटल और प्रशासनिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बागपत जिले ने 10 ग्राम पंचायत सचिवालयों को मॉडल के रूप में चयनित कर उनकी विस्तृत सूची मेरठ मंडल कार्यालय को भेज दी है। यह सूची उपनिदेशक पंचायत मेरठ मण्डल, मेरठ के निर्देशानुसार तैयार की गई है। दरअसल, उपनिदेशक के कार्यालय से 27 मार्च को जारी पत्र में निर्देश दिया गया था कि सभी जिलों से ऐसी दस ग्राम पंचायतों की सूची उपलब्ध कराई जाए, जिनके पंचायत सचिवालय पूरी तरह से सक्रिय हों और अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें। इसके अनुपालन में डीपीआरओ अरुण अत्री द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों में बागपत ब्लॉक की अहेड़ा, बिनाली ब्लॉक की सिरसली, बिनौली ब्लॉक की मौजिजाबाद नांगल व आजमपुर मुलसम, बिनौली की हजुराबाद गढ़ी, छपरौली की हेवा व शेरपुर, खेकड़ा की...