गिरडीह, मई 18 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के मॉडल डिग्री कॉलेज का बाउन्ड्री वॉल का काम पिछले एक वर्ष से जमीन विवाद की वजह से रुका हुआ था। शनिवार को सीओ संदीप मद्धेशिया,थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, विधायक प्रतिनिधि राजदेव साव सहित विभिन्न पार्टी के जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में मॉडल डिग्री कॉलेज की जमीन की मापी कर कॉलेज की 10.2 एकड़ जमीन चिन्हित की गई। इस दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से चारों ओर ट्रेंच काटा गया। हालांकि यह करना इतना आसान नहीं था। बीच-बीच में कई बार विवाद हुआ। किसी ने मशीन बंद करने की धमकी दी तो किसी ने कहा कि विवाद का निपटारा होने तक ट्रेंच नहीं काटें परन्तु अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विवाद का निपटारा करते हुए ट्रेंच काट कर कॉलेज की 10.2 एकड़ जमीन का सीमांकन किया गया। ज्ञात हो कि कॉले...