मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मॉडल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज में बुधवार को मरीज बेहाल रहे। मॉडल अस्पताल में सुबह आठ से 10 बजे तक इंटरनेट फेल रहा। इस कारण मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। सुबह से कतार में लगे मरीज घंटों रजिस्ट्रेशन नहीं होने से परेशान हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक मरीज हंगामा करते रहे। सुरक्षा कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद मरीजों का शांत कराया। 10 बजे के बाद इंटरनेट ठीक होने पर मरीजों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो सका। मॉडल अस्पताल में रजिस्ट्रेशन की देरी होने से मरीजों का इलाज भी देर से शुरू हुआ। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसमें ज्यादातर महिलाएं और बुजुर्ग थे। कई मरीज थककर जमीन पर बैठ गए। मॉडल अस्पताल की शुरुआत बीते एक जून को हुई थी। ढाई महीने के बाद भी अस्पताल में ...