मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। मॉडल अस्पताल में शुक्रवार से 12 बेड की आईसीयू सेवा शुरू हो गई। इसकी जानकारी मॉडल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने दी। बताया कि इसमें मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। बेड के पास ही इमरजेंसी कॉल बटन लगा है, इसे दबाने पर नर्स मरीज के पास चली जाएंगी। इसमें मरीजों को वेंटिलेटर और सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन की सुविधा भी मिलेगी। बताया कि गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि मॉडल अस्पताल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया था। एक जून से अस्पताल शुरू हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...