मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मॉडल अस्पताल में मंगलवार को सर्वर ठप हो गया। इससे मरीजों का रजिस्ट्रेशन रुक गया। सुबह 10 बजे ही सर्वर ने दगा दे दिया। डेढ़ घंटे बाद सर्वर चालू भी हुआ तो काफी धीरे काम कर रहा था। इससे लाइन में लगे मरीज परेशान रहे। मरीजों का कहना था कि वह काफी देर से रजिस्ट्रेशन के लिए खड़े हैं पर नंबर नहीं आ रहा। एक महिला मरीज ने कहा कि वह कच्ची पक्की से आकर सुबह 10 बजे से लाइन में खड़ी हैं पर 11.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। रजिस्ट्रेशन के बाद फिर से ओपीडी में लाइन में खड़ा रहना होगा। रजिस्ट्रेशन में देरी होने पर कई मरीजों ने हंगामा भी किया। हंगामा करने में कई बुजुर्ग मरीज भी शामिल थे। रजिस्ट्रेशन में देरी होने पर कई महिलाएं थककर अपनी जगह पर नीचे ही बैठ गईं। उन्होंने कहा कि काफी देर इंतजार करने स...