मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में खुले मॉडल अस्पताल में मंगलवार को दवा काउंटर शिफ्ट हो गया। पहले दवा के लिए मरीजों को मॉडल अस्पताल से पुराने सदर अस्पताल भवन की दौड़ लगानी पड़ती थी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बोले मुजफ्फरपुर में बीते 5 जून को 'मॉडल अस्पताल में भी घंटों इंतजार, खड़े-खड़े लैप्स हो जा रहा टोकन नंबर शीर्षक से मॉडल अस्पताल में मरीजों की परेशानी की ओर अस्पताल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। दवा काउंटर के साथ इसमें मॉडल अस्पताल में सीनियर सिटीजन काउंटर और दिव्यांग काउंटर नहीं होने की भी बात उठाई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने दवा काउंटर के साथ सीनियर सिटीजन काउंटर और दिव्यांग काउंटर अस्पताल में खोल दिया। मॉडल अस्पताल में दस दिन के बाद दवा काउंटर खुला है। इससे पहले मरीज...