मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर। मॉडल अस्पताल में शुक्रवार को फिर से सर्वर की गड़बड़ी सामने आयी। दोपहर 12 बजे सर्वर धीमा हो गया, जिससे रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी होने लगी। इसके अलावा इमरजेंसी में भी पर्चा कटने में परेशानी हुई। ओपीडी में सुबह 10 बजे भी सर्वर धीमा हो गया था। इसके बाद कुछ देर बाद सर्वर कुछ देर के लिए ठीक हुआ, लेकिन बाद में फिर सर्वर धीमा हो गया। काफी देर सर्वर धीमा रहा। हालांकि, मॉडल अस्पताल में भीड़ नहीं रहने से मरीजों को बहुत परेशानी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...