मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर। बीते जून महीने में शुरू हुए मॉडल अस्पताल के बाथरूम की बेसिन में लगे नल चोरी हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि अब तक इसकी पुलिस को शिकायत भी नहीं की गई है। कर्मियों ने बताया कि अंदर और बाहर के बाथरूम के नल चोरी हो गए हैं। यह नल दिनदहाड़े ही चोरी हुए हैं क्योंकि रात में अस्पताल के सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं। नलों के अलावा मॉडल अस्पताल के गेट पर लगी लाइट भी गायब हो गई है। कर्मियों ने बताया कि बाथरूम से नल चोरी हो जाने से काफी परेशानी हो रही है। बड़े अधिकारी इस पर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं। मॉडल अस्पताल का उद्घाटन मई में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया था। एक जून से मॉडल अस्पताल में ओपीडी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...