मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। मॉडल अस्पताल की लिफ्ट में एक महिला फंस गई। शनिवार दोपहर दो बजे महिला अपने परिजन से मिलने ऊपरी मंजिल में जा रही थी। इस बीच लिफ्ट बंद हो गई। इससे महिला बीच में ही फंस गई। इस दौरान वह लगातार लिफ्ट पीटती रही, लेकिन वहां किसी के मौजूद नहीं होने के कारण उसकी आवाज कोई नहीं सुन पाया। करीब आधे घंटे के बाद सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचा और महिला को लिफ्ट से निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...