नोएडा, सितम्बर 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने बच्चों से संबंधित उत्पादों के लिए मॉडलिंग कराने और निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर महिला से 32 लाख रुपये ठग लिए। महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। निजी कंपनी की कर्मचारी सेक्टर-79 निवासी तबिंडा इमाम ने पुलिस को शिकायत दी कि वह मॉडलिंग भी करती हैं। इसी साल 19 अगस्त को सोशल मीडिया पर उनको बाल मॉडलिंग से संबंधित एक विज्ञापन दिखा। उन्होंने ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक किया। इससे वह सीधे एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गईं। यहां उनको बच्चों के उत्पादों के लिए मॉडलिंग करने के अवसरों की जानकारी दी गई। साथ ही, ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बच्चों के उत्पाद ...