बेगुसराय, सितम्बर 20 -- बीहट। बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन के बैनर तले होने वाले बिहार स्टेट ट्रायथल व बायथल इवेंट को लेकर एक दिवसीय स्टेट ट्रायल आरा के बमपाली में 21 सितंबर को होगा। यह जानकारी देते हुए बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया कि आरा पेंटाथलॉन एसोसिएशन की मेजबानी में स्टेट ट्रायल होना है। रनिंग शूटिंग तथा रनिंग स्वीमिंग इवेंट के जरिये ट्रायल होगा। ट्रायल के लिए चार सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है। अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम के लिए किया जाएगा। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...