कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कैरियर काउंसलिंग सेशन का बुधवार को आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी संस्था, कोडरमा के सदस्यों द्वारा किया गया। विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों के तनाव को कम करते हैं बल्कि उन्हें एक सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण भी प्रदान करते हैं। विद्यालय के प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने ब्रह्माकुमारी संस्था की टीम का आभार जताते हुए कहा कि, "ऐसे काउंसलिंग सेशन आज के समय की जरूरत हैं। रामा कुमारी ने छात्रों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर आत्मविकास पर ध्यान देने की भी सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...