बांका, अगस्त 17 -- बौंसी, निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर के मॉडर्न ग्रुफ ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स में चेयरमैन नदीम अख्तर द्वारा झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को हर दिन एक नई सोच और विश्वास के साथ देशहित के प्रति समर्पित रहने और देश को विकसित करने हेतु निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देने एवं प्रत्यनशील रहने को कहा गया। मौके पर संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं राष्ट्रीय तिरंगा को सलामी देने के लिए मानवीय पिरामिड बनाया गया। इस अवसर पर निदेशक मो सरफराज अंसारी सहित फार्मेसी नर्सिंग एवं पारामेडिकल के शिक्षक शिक्षिका, संस्थान कर्मी, अभिभावक समेत सभी छात्र/छात्राएँ उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...