गिरडीह, जुलाई 15 -- गावां। ग्रेसिया पब्लिक स्कूल गावां में अग्निशमन विभाग खोरीमहुआ की ओर से अग्निशमन पदाधिकारी निर्मल कुमार एवं अग्नि चालक चंदन कुमार के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को आगजनी से बचने के उपाय बताए। आग लगने की स्थिति में सुरक्षात्मक उपाय, त्वरित बचाव, तकनीक तथा अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग की व्यवहारिक जानकारी दी गई। स्कूल के प्राचार्य संतोष चंद्रवंशी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आपातकाल की स्थिति में घबराना नहीं, बल्कि संयम और समझदारी से कार्य करना सबसे ज़रूरी होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और इस प्रकार के प्रशिक्षण भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्...