नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार 7 मई को देशभर में आयोजित की जा रही 'सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में युवाओं, विद्यार्थियों से बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आह्वान किया है। संगठन ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल नागरिक और संस्थागत तंत्र की तैयारियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल हमारी सेना की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक विशेषकर युवा वर्ग का साझा उत्तरदायित्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...