अमरोहा, जून 1 -- कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसी के मद्देनजर नोडल अधिकारी डा.गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जिला अस्पताल में दो के अलावा जोया, गजरौला, ढवारसी और हसनपुर सीएचसी के साथ ही वेंकटेश्वरा मेडिकल कालेज समेत ऑक्सीजन प्लांटों पर मॉक ड्रिल कर प्राण वायु की उपलब्धता चेक की गई। नोडल अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौर ऑक्सीजन की वार्डों तक आपूर्ति और प्लांटों पर ऑक्सीजन का प्रेशर चेक किया गया। इसके अलावा इमरजेंसी में जेनरेटर की व्यवस्था भी देखी गई। निरीक्षण में सब कुछ ठीक मिला। इस दौरान महामारी विशेषज्ञ डा.जावेद अख्तर सिद्दीकी, सीएमएस डा.ऐके भंडारी, डा.मोहम्मद इकबाल, देवेश राय, सुयश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...