मुरादाबाद, मई 8 -- हिंदुस्तान और पाकिस्तान में युद्ध के माहौल को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार नगर में गुरुवार को मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया, जिसमें फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शुक्रवार को नगर कांठ के डीएसएम इंटर कॉलेज में प्रातःकाल मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग व छात्र-छात्रों ने अभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांठ एसडीएम संत दास पवार ने बताया कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल है इसलिए सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि आपातकालीन समय में यदि आग लग जाती है तो किस तरह से व्यक्ति को अपना बचाव करना है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को ऐसी पस्थिति मे...