कानपुर, दिसम्बर 6 -- मॉक ड्रिल में आग बचाव अभ्यास के बताए गए गुर -टीम भावना से कार्य करने पर दिया गया बल,बचाव टीम रही सक्रिय फोटो 6एकेबी18 परिचय-अग्नि सुरक्षा प्रबंधन मॉकड्रिल में मौजूद प्रशिक्षक। सरवनखेड़ा,संवाददाता। रनियां में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में कानपुर एडविल्स मयूर रिफाइनरी में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन विषय पर एक मॉकड्रिल आयोजित की गई। मॉकड्रिल का संयोजन यश मेहता और मेराज अहमद ने किया। मॉकड्रिल मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन देखरेख में अयोजित किया गया। मॉकड्रिल में एबीसी टाइप अग्निशामक यंत्र चलाकर आग बढ़ने से रोकने का प्रयास किया गया। फिर फोम् मॉनिटर और एफएमबी से फोम चलाया गया। पास के प्लांटों की सुरक्षा के लिए वाटर मॉनीटर और हैडेंट सिस्टम से पानी के दीवार बनाकर हीट जाने से रोका गया। एक घायल को प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस ...