बलिया, जनवरी 20 -- बलिया, संवाददाता। आपदा प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार की देर शाम बैठक हुई। इसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को आयोजित होने वाली ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी विभागों के आपसी समन्वय से निर्णय लिया गया कि मॉक ड्रिल का आयोजन 23 जनवरी की शाम छह बजे कृषि मंडी परिसर में किया जाएगा। मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयंसेवकों द्वारा छोटी आग बुझाने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने, गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने तथा ध्वस्त भवनों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्ययोजना तैयार करते समय हवाई हमले की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, इस विषय पर विस्तार से...