मुजफ्फर नगर, मई 8 -- एम्बियंस एकेडमी में पाकिस्तान के साथ युद्ध की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एम्बियंस एकेडमी में भारत-पाकिस्तान की तनातनी का ध्यान रखते हुए डीएम उमेश कुमार मिश्रा के निर्देश के अनुसार एंबिएंस एकेडमी में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल के लिए आए अधिकारियों ने ड्रिल के माध्यम से बताया कि हम किस प्रकार से अपनी जान- माल की हिफाजत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एयर रेड सायरन की आवाज पहचाने। पहला सायरन सतर्कता के लिए है, दूसरे सायरन पर हमे यथासंभाव सुरक्षा के उपाय कर लेने चाहिए, खुले में हो तो जमीन पर कान बंद करके लेट जाएं। तीसरा सायरन बजने पर ब्लैक आउट कर ले, बिजली के सभी उपकरण बंद कर ले तथा खिड़की- दरवाजे भी पूरी तरह से बंद कर ले। विद्यालय के प्रबंधक भावेश गुप्ता व प्र...