मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को जिला अग्निशमन विभाग ने बेला स्थित एक मॉल में मॉकड्रिल कर आग से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लोगों के बची पर्चे भी बांटे गए। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावे शहर के निजी कोचिंग में भी जाकर छात्र-छात्राओं और बच्चों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...