जहानाबाद, अप्रैल 14 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। अग्निशामालय मे जिला अग्निशमन पदाधिकारी, अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी एवं अग्निशमन कर्मियो द्रारा 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डाक मुंबई मे हुए भीषण अग्निकांड मे शहीद जवानो की आत्मा की शांति हेतु 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही पिन फ्लैग लगाया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी बिनोद कुमार, प्रधान अग्निक कविश कुमार, अग्निक राजा कुमार, शिव शंकर कुमार और चालक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा 14-20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह के पहले दिन सदर अस्पताल जहानाबाद, मां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जहानाबाद, दीदी की रसोई जहानाबाद में मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को आग से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...