अररिया, मई 7 -- अररिया, निज संवाददाता । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते दिख रहे हैं। ऐसे में भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को मॉक ड्रिल करने को कहा है। इसमें अररिया को भी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के आयोजन का निर्देश दिया गया है। अररिया शहर में बुधवार को 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट होगा। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को युद्ध जैसी आपात स्थिति विशेष रूप से हवाई हमले या अन्य हमलों से निपटने के लिए तैयार करना है। यह ड्रिल नागरिकों को सुरक्षा उपायों निकासी प्रक्रियाओं और आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित करने पर केंद्रित होगी। बुधवार को डीएम अनिल कुमार ने प्रेस ...