मेरठ, मई 8 -- मेरठ। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच बुधवार को शहरभर में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया और दिखाया गया कि क्रांतिधरा मेरठ हर मुकाबले के लिए तैयार है। शहर के 10 बड़े विश्वविद्यालय-कालेजों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। हजारों छात्रों, युवाओं को आपदा की स्थिति से मुकाबले के लिए तैयार किया गया। बताया गया कि एयर रेड होते ही अलर्ट मोड में हो जाना है। चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय से लेकर आईटीआई साकेत और आठ कॉलेजों में यह मॉक ड्रिल हुआ। चौ.चरण सिंह विवि : सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें अफवाह पर ध्यान न दें। दूसरों को भी जागरूक करें। हम सबकी जिम्मेदारी है कि एक रहें और साथ रहें। ऐसी स्थिति में दुश्मन अफवाह फैलाकर हालात बिगड़ने की कोशिश करेगा। हम सभी को सतर्क रहना है। सीसीएसयू कैंपस के बृहस्पति भवन में मॉक ड्रिल जागर...