मधुबनी, मई 31 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। कोरोना का नया वैरिएंट सूबे में दस्तक दे चुका है। लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं। बावजूद यहां का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट ठप है। सिविल सर्जन ने डॉ. हरेन्द्र कुमार ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान सभी प्लांट खराब पाया गया। इसकी रिर्पोट विभाग को भेजी गई है। बतादें कि जिले के पांच ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट अलग-अलग अस्पतालों में स्थापित हैं। सभी पांचों प्लांट क्रियाशील नहीं हैं। इन पांचों प्लांट को अगर क्रियाशील कर दिया जाता तो एक मिनट में 2700 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकती थी। आपात स्थिति में यह मरीजों की जान बचाने में रामबाण साबित होता। मगर विभागीय उदासीनता की वजह से सभी प्लांट पूरी तरह से बंद हैं। प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही है। प्लांट को चलाने के लिए एक टेक्नीशियन तक तैनात नहीं हैं। ऐसे में कारो...