सुल्तानपुर, जून 4 -- सुलतानपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के नवीन चिकित्सालय परिसर में अग्निशमन विभाग द्वारा फायर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य चिकित्सालय में आपातकालीन स्थिति, विशेष रूप से आग लगने की घटना के दौरान त्वरित एवं समुचित प्रतिक्रिया के लिए चिकित्सालय स्टाफ को प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत अग्निशमन विभाग के विशेषज्ञों द्वारा आग बुझाने की आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया गया तथा चिकित्सालय के समस्त स्टाफ को आग पर काबू पाने के विभिन्न उपायों का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अभ्यास में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी कर्मचारियों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि इस प्रकार के मॉक ड्रिल से न केवल आपातकालीन स्थिति म...