चंदौली, मई 8 -- पीडीडीयू नगर। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और भारत की ओर से आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले बाद बुधवार को पीडीडीयू जंक्शन परिसर, पुलिस लाइन चंदौली और अलीनगर के सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम के परिसर में सुरक्षा व्यवस्था परखने आरै जागरूक करने के लिए माकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान इसकी सूचना पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ रही। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी होने के बाद बुधवार को इसका आयोजन तीनों जगह सफल तरीके से किया गया। सफल आयोजन के बाद अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। वहीं इसे देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी। इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। माकड्रिल के दौरान पूरा सर्कुलेटिंग एरिया खचाखच भर गया था। बम धमाके के बाद सुरक्षा इंतजाम आदि को लोगों ने देखा कि कैसे आपात स्थिति से निब...