बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। शुक्रवार को गृह मंत्रालय के आदेश पर ब्लैक आउट मॉकड्रिल की गई। 15 मिनट तक चली मॉकड्रिल के दौरान बिजली लाइटों से लेकर वाहनों की हेडलाइट तक बंद रहे। मॉकड्रिल स्थल पर सायरन की आवाज गूंजती रही। सायरन बजते ही लोग जमीन पर लेट गए। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया। आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। मॉकड्रिल के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि बूंदाबांदी के चलते मॉकड्रिल फीकी नजर आई। अधिकारी जल्द से जल्द मॉकड्रिल को निपटाते दिखे। विकास भवन में शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे ब्लैक आउट मॉकड्रिल शुरू हुई। मॉकड्रिल शुरू होते ही बिजली विभाग ने विकास भवन की बिजली गुल कर दी। जिसके बाद विकास भवन में जल रही इंवर्टर लाइट, व अन्य उपकरण बंद कर दिए। इसके बाद सेना के जवानों क...