हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। देश में हाल के दिनों में हुई विस्फोट की घटनाओं को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए शुक्रवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल की। इस दौरान पुलिस, जीआरपी व प्रशासन के अधिकारियों और कार्मिकों की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ घटना के दौरान पैदा हुई स्थितियों का मुकाबला किया। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति आसिफ ने जीआरपी थाना काठगोदाम को सूचना दी कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर 2-3 हथियारबंद व्यक्ति फायरिंग करते हुए स्टेशन के दक्षिणी छोर की ओर भागे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी जीआरपी ने सिटी कंट्रोल रूम, स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ को जानकारी दी। सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया। मॉकड्रिल के दौरान सूचना मिली कि तीन आतंकवादी प्लेटफॉर्म-1 के दक्षिणी छोर स्थित अंति...