गंगापार, सितम्बर 24 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद विगत वर्षों की भांति शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर मंगलवार को इलाके के सैकड़ों देवी भक्त मां शारदा का दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर जयकारे के साथ निकले। दलवाबारी गांव निवासी श्री राम केसरवानी विगत चालीस वर्ष पूर्व अकेले मैहर के लिए पैदल यात्रा के लिए निकले थे । धीरे धीरे भक्तों की भीड़ हर शारदीय नवरात्र पर निकलने लगी और हर बार लोगों की भीड़ बढ़ती ही गई। मंगलवार की दोपहर दलवाबारी निवासी मुन्ना राही, नंदलाल, भैया लाल यादव, उमेश आदि बीकर, कंजासा, देवरिया आदि गांव से महिलाओं के साथ भारी संख्या में भक्तों के साथ पैदल यात्रा करते हुए निकली। इस हाथों में लाल पताखा हाथ में लिए भक्त जय माता की जयकारे करते हुए निकले। गांव से निकलने पर लोगों ने सभी भक्तों को टीका लगाकर विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...