रुद्रपुर, मई 30 -- रुद्रपुर। एक युवक के बैंक खाते से बिना कोई मैसेज और ओटीपी भेजे अज्ञात व्यक्ति ने 54999 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर ठगी होने का अंदेशा जताते हुए गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। शांति कॉलोनी वार्ड-16 निवासी हरबंस लाल पुत्र भोगी राम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका किच्छा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक रुद्रपुर शाखा में एक खाता है। बीते 19 मई को उनके बैंक खाते से 49999 रुपये कटने की जानकारी मिली। इस पर वह बैंक गए और कर्मियों को खाते से रकम कटने की सूचना दी। इस दौरान उनको बैंक कर्मी ने बता चला कि 13 मई को भी उनके खाते से पांच हजार रुपये निकाले गए थे। आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी रकम निकालकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्...