बाराबंकी, अप्रैल 28 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के भटुवामऊ गांव निवासी सफीक पुत्र जाकिर अली ने बजरंगदल और आरएसएस के लिए मैसेंजर पर अपशब्दों का प्रयोग किया। जिससे बजरंगदल के लोग नाराज होकर थाना मोहम्मदपुर खाला पर तहरीर दी। जिसके बाद मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने आईटीएक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सोशल मीडिया पर बजरंग दल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने को लेकर आरोपी को गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...