दुमका, नवम्बर 8 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गोवसोल गांव स्थित केशियबहाल मैदान में शुक्रवार को सपचाला मरांग बुरु हिराला क्लब की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। पूरे दिन रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल मैच मैसेंजर एफ.सी और चाइलीडीह एफ.सी के बीच खेला गया। फाइनल मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहा, जिसके बाद परिणाम का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। शूटआउट में मैसेंजर एफ.सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चाइलीडीह एफ.सी को दो गोल से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम को क्लब के सचिव मशाल मुर्मू ने 3500 रुपये नकद व आकर्षक ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को अध्यक्ष अनोज ...