गोपालगंज, फरवरी 15 -- पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही छानबीन गिरफ्तारी की धमकी देकर बाद में ठग लिए नब्बे हजार गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के पट्टीचक्र गांव निवासी एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने उनके विदेश में कार्यरत पड़ोसी की मैसेंजर आईडी हैक कर 1.90 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में पीड़ित विकास कुमार ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके गांव के उमेश कुशवाहा जो विदेश में रहते हैं। उनकी फेसबुक मैसेंजर आईडी साइबर अपराधियों ने हैक कर ली। इसके बाद अपराधियों ने विकास कुमार से पहले 6 लाख रुपए भेजने के लिए बैंक खाता विवरण ले लिया। फिर वीजा अवधि समाप्त होने का बहाना बनाकर 1 लाख रुपए मंगा लिए। इसके बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की धमकी देकर 90 हजार रुपए और ठग लिए। बाद में जब पीड़ित ने उमेश कुशवाहा की पत्नी से स...