चंदौली, दिसम्बर 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। कोहरे का कहर जारी है। इससे पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बेपटरी हो गई है। शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें घंटों विलंबित रहीं। वहीं स्पेशल ट्रेन 24 घंटे तक विलंबित रहीं। इससे यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। इस दौरान डाउन की मैसूर दरभंगा स्पेशल 24 घंटा, हावड़ा राजधानी 8 घंटा, रक्सौल स्पेशल 12 घंटा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से रवाना हुई। ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटा,मगध एक्सप्रेस 4 घंटा, रानी कमलापति एक्सप्रेस 4 घंटा, झारखंड स्वर्ण जयंती 4 घंटा, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 4 घंटा विलंबित रहीं। इसके अलावा अप की कर्मभूमि एक्सप्रेस 6 घंटा, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 5 घंटा, राजगिर हरिद्वार स्पेशल 7 घंटा, विभूति एक्सप्रेस 8 घंटा, उदना एक्सप्रेस 3 घंटा, बाड...