बहराइच, अगस्त 6 -- तेजवापुर। फखरपुर डाकघर के अंतर्गत शाखा डाकघर मैला सैरया में स्थित है। ग्रामीण मोनू पांडेय,राजकुमार, संतोष कुमार समेत अन्य ने डाककर्मी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि डाककर्मी समय से डाकघर नहीं आते हैं। कब आते हैं कब जाते हैं इनका कोई समय नहीं है। उपभोक्ता पैसा लेन-देन समेत अन्य कार्य के लिए दूर-दूराज से आते आते हैं। डाक कर्मी के न मिलने से वो मायूस होकर वापस लौट जा रहें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...