लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- मैलानी। प्रयागराज महाकुंभ मे परिवार के साथ स्नान करने गए जय सिंह अपने परिवार से बिछड़ गए है। परिजनो ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। राजामंडी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता 14 फरवरी को ट्रेन से पूरे परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ गए थे। प्रयागराज में संगम पर स्नान के बाद जब परिवार के नागेश्वर मन्दिर में प्रसाद लेने के दौरान परिवार से बिछड़ गए। परिजनों ने आसपास तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला है। थक हारकर परिजन वापस प्रयागराज से मैलानी आ गए है। परिवार ने प्रशासन से लापता जय सिंह को खोजने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...