लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सीतापुर रूट होकर चलने वाली 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत मैलानी एक्सप्रेस का विस्तार अब इज्जतनगर (बरेली) तक कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था 28 नवंबर से लागू होगी। इस विस्तार से सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी और उसके आसपास के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की लंबे समय से यह मांग थी कि मीटर गेज से आमान परिवर्तन (ब्रॉड गेज में बदलाव) होने के बाद यह रूट सीधे बरेली की थोक मंडी से नहीं जुड़ सका था, जिससे यात्रा महंगी और मुश्किल हो गई थी। रेलवे ने अब इसे दोबारा अपडेट किया है। मैलानी एक्सप्रेस अब लखनऊ जंक्शन पर नहीं आएगी। इसका इंजन रिवर्सल अब डालीबाग से ही होगा। पीलीभीत से चलने के बाद यह ट्रेन भोजीपुरा में रुककर इज्जतनगर (बरेली) तक जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...