अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। मैरिस रोड पर नाला ओवर फ्लो होने की शिकायत पर मंगलवार को नगर निगम जलकल विभाग की टीम पहुंची। टैंकर लगाकर पानी की निकासी कराई गई। इसके अलावा नाले में आया अवरोधक भी हटाया गया। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल अपने सहयोगियों के साथ मैरिस रोड स्थित सोंगरा हाउस पर पहुंचे और वहां कार्य का निरीक्षण किया। पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, भूदेव प्रसाद, सुनील कुमार, उदय अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह, राजपाल यादव, सुभाष अरोड़ा, सोमवीर यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...