बुलंदशहर, दिसम्बर 6 -- कोतवाली नगर के धमैड़ा अड्डा स्थित ईडन गार्डन में शादी समारोह के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। बसुन्धरा, गाजियाबाद निवासी रविन्द्र गोस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 4 दिसंबर को अपने साले के लड़के की शादी में शामिल होने ईडन गार्डन आए थे। कार्यक्रम के दौरान नरेन्द्र गिरी, गोलू गिरी, देवांश गिरी, राहुल तथा आठ अन्य अज्ञात साथियों ने एकजुट होकर उन पर तमंचे की बट, तमंचे और पंच से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों पर भी आरोपियों ने बट से वार किए। सभी घायलों का मेडिकल पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल बुलन्दशहर में कराया गया है। पुलिस ने रविन्द्र गोस्वामी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...