फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में मैरिज होम में कार्यक्रम के दौरान दबंगों ने जमकर मारपीट की। वहां से व्यवहार में आए रुपये लूटकर ले गए। मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। उर्दू नगर निवासी छोटे अली पुत्र गफूर अली मक्का मदीना से उमरा कर घर वापस लौटा। उसने बच्चों की हकीका की दावत का आयोजन 15 अक्टूबर 2025 को मैरिज होम बाई पास रोड बम्बा थाना रामगढ़ में किया था। उसी दौरान आमिर व असलम पुत्रगण जमील, अल्लानूर, समीर पुत्र गफ्फार, गफ्फार पुत्र इनायत अली, रवी पुत्र अल्लानूर समस्त निवासीगण पार का नगला हबीबगंज थाना रामगढ वहां पहुंच गए। आरोप है कि सभी आरोपी अपने-अपने हाथों में लोहे का पाइप, लाठी, डण्डे, बैल्ट लेकर आए थे। उन लोगो ने गालियां देते हुए लाठी, डण्डों, लोहे के पाइप व बैल्टों से छोटे अली व उसके परिवारीजन...