हापुड़, जून 12 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर निवासी युवक ने कुछ युवकों पर गढ़ रोड स्थित एक मैरिज होम में घुसकर पीड़ित व उसके साथी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवकों ने उसे जातिसूचक शब्दों को प्रयोग जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिवकुमार उर्फ मनोज ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह शादियों में डीजे बजाने का कार्य करता है। 24 मई की रात लगभग 12 बजे उसका साथी योगेश शर्मा गढ़ रोड स्थित मनोहर रिजेंसी में कैटरिंग का कार्य कर रहा था और वह भी उसके साथ मौजूद थे। इसी बीच गांव पटना निवासी संदीप अपने साथ प्रिंस उर्फ सक्षम निवासी गांव जरौठी, मनीष, लक्की, अंकित व छह अज्ञात युवकों को लेकर मैर...