फरीदाबाद, फरवरी 19 -- फरीदाबाद। सूरजकुंड मार्ग स्थित एक मैरिज हॉल संचालक के खिलाफ सूरजकुंड थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि शादी समारोह में आने वाले अतिथियों के वाहनों के लिए संचालक की ओर से पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में सोमवार रात सूरजकुंड मार्ग पर जाम की स्थित बनी रही और अन्य वाहन चालकों को परेशानी हुई। पुलिस जांच में जुटी है। यातायात पुलिस के सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया है कि सोमवार रात वह अनखीर चौक पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इस दौरान पता चला कि एमवीएन चौक के आसपास जाम लगी थी। जांच करने पर पाया कि एक मैरिज हॉल में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। इस बाबत काफी संख्या में वाहन सड़क किनारे खड़े थे। इससे जाम की स्थिति बनी थी। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...