बिजनौर, मई 4 -- पेट्रोल पंप के बराबर स्थित बंद पड़े मैरिज हाल में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। मैरिज हाल के मुख्य द्वार पर प्रशासन की सील लगी होने के कारण दमकल विभाग की टीम को दीवार फांद कर अंदर जाना पड़ा। हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के बराबर में मैरिज हाल है। मैरिज हाल स्वामी पर गैंगस्टर की कार्रवाई के चलते प्रशासन ने लगभग तीन वर्ष पहले सील लगा दी थी। तभी से मैरिज हॉल बंद पड़ा है। इसके अंदर झाड़ फूंस उग आई है। रविवार शाम पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने इसमें से धुंआ उठते देखा तो इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, नगर इंचार्ज विपिन कुमार सहित दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन मुख्य द्वार पर प्रशासन की सील लगी होने के कारण ...