जहानाबाद, फरवरी 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है जो शहरी क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाके से मोटरसाइकिल गायब करने में जुटे हैं। इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के आर्यपथ मोहल्ला निवासी दीपक कुमार ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 7 फरवरी को मोटरसाइकिल से वह पटना- गया रोड स्थित यूनियन बैंक के समीप एक निजी मैरिज हॉल में शादी समारोह में शिरकत करने गया था। एक घंटे बाद जब वैवाहिक कार्यक्रम से में शामिल होकर जब वापस लौटा तो देखा की बाइक गायब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...