कौशाम्बी, मई 15 -- पिपरी थाने के शेरगढ़ गांव निवासी संदीप कुमार मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसने बताया कि मंगलवार शाम वह निमंत्रण में शामिल होने के लिये संदीपनघाट थाने के तेरहमील काजीपुर गांव स्थित मैरिज हाल गया था। बाइक को बाहर खड़ी कर वह हाल के अंदर चला गया। इसी दौरान किसी ने उसकी बाइक को पार कर दिया। कुछ देर बाद लौटने के बाद वहां से बाइक नदारद देख उसके होश उड़ गए। उसने बाइक की काफी खोजबीन की। सुराग न लगने से निराश होकर भुक्तभोगी ने थाने जाकर बाइक चोरी की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...