फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजकुंड थाना पुलिस ने अरावली में तोड़े गए मैरिज गार्डन में फिर से अवैध निर्माण कर बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को यह मामला जिला वन अधिकारी सुरेंद्र डांगी की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अरावली पहाड़ी के वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए वन विभाग ने मई और जून माह में मुहिम चलाई थी। इस दौरान वन विभाग की टीम ने काफी संख्या में अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया था। इस दौरान अरावली पहाड़ी में अनंगपुर गांव में तोड़े गए अवैध ढांचों में महीपाल गार्डन भी था। आरोप है कि गार्डन मालिक ने अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई के बावजूद दोबारा से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इ...