रिषिकेष, मई 31 -- भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर मैराथन का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के 80 युवाओं ने प्रतिभाग किया। मैराथन में हिमांशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा ने अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती पर मैराथन का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ मेयर शंभू पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि 31 मई को देशभर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समाज, संस्कृति और राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। वह 28 वर्षों तक शासन करती रहीं और उनके शासनकाल में न कभी युद्ध हुआ न अकाल पड़ा। उन्होंने देश में कई मंदिरों का निर्माण करवाया। कार्यक्रम के जिला संयोजक ज्योति सजवाण ने कहा कि आजकल के युवा जो नशे में लिप्त हैं, उन्हे ऐसे खिलाड़ियों से प्रेरणा...