गंगापार, नवम्बर 19 -- बुधवार को हुए मैराथन दौड़ में बहरिया विकास खण्ड के धमौर गांव के रोहित सरोज ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्लाक एवं गांव का नाम रोशन किया। मिली जानकारी के अनुसार रोहित सरोज की प्रारम्भिक शिक्षा और प्रशिक्षण क्षेत्रीय कॉलेज केबीएम कमलानगर से हुई इसके प्रशिक्षक खेल प्रवक्ता अली अहमद खान रहे। रोहित के पिता संतलाल किसान है एवं माता शान्ति देवी गृहणी। सन्तलाल के दो बेटे एवं दो बेटियां है। बड़ा बेटा कमलेश सेना में कार्यरत है। माता-पिता अपने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि रोहित शुरू से ही मेहनती एवं लगनशील रहा। मेरा बेटा इसी तरह अपने भविष्य में आगे सफलता की ओर बढ़ता रहे यही हम लोगों की कामना है। रोहित की सफलता पर ग्रामीण एवं ग्राम प्रधान मानसिंह यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...